चेहरे के निखार के लिए
(1) ” एलोवेरा जेल में थोड़ी सी हल्दी लगा कर पेस्ट
बनायें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं । ऐसा
करने से आपकी त्वचा निखरती है और
आपका रंग और ज्यादा गोरा हो जाता है।”
(2) ” प्याज के रस को पानी में मिलकर चेहरे पर लगाने से
चेहरे के दाग -धब्बे , मुंहासे से निजात मिल जाती हैं। “
(3) ” खीरा के रस में बेसन,हल्दी और मुल्तानी मिट्टी
मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरे पर एक
बेहद आकर्षक निखार आ जाता हैं।”
(4) ” चिरोंजी को पीसकर कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें
और चेहरे पर लगाने से काले रंग वाले भी एक आकर्षक
रंग प्राप्त कर सकते हैं।यह एक अनुभूत एवं प्रामाणिक
घरेलू उपचार हैं।”
(5) ” बेसन,मुल्तानी मिट्टी,हल्दी एवं मलाई लेकर पेस्ट
बनाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक रहने दें
और फिर धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर एक
अद्भुत चमक आ जाती हैं।”
पीरियड के दर्द से राहत
(1) ” पीरियड के दर्द से महिलाओं को हर महीने गुजरना
पड़ता है।इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं
अक्सर दर्द निवारक गोलियों का सेवन करती हैं,जिनके
साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा होते हैं।इससे बचने हेतु पेन
किलर की बजाए नाभि में ब्रांडी की कुछ बूंदें लगाने से
इससे मुक्ति मिल सकती हैं।”
खांसी जुकाम से राहत हेतु
(1) ” सर्दियों में कुछ लोगों को खांसी-जुकाम जैसी दिक्कतों से
बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं और हमेशा सर्दी -जुकाम से
जकड़े रहते हैं।अगर आप आसानी से इस समस्या से मुक्ति
चाहते हैं तो प्रतिदिन नाभि पर अल्कोहल लगाएं।इसके लिए
आप नाभि पर अल्कोहल की दो तीन बूंदें डालने से आपको
सर्दी -जुकाम से कुछ ही दिनों में राहत मिल जाएगी।”
(2) ” सर्दी – जुकाम में बंद नाक खोलने हेतु आप किसी
साफ कपड़े में प्याज का रस डालकर सूंघने से बंद
नाक खुल जातें हैं और सर्दी- जुकाम में बहुत राहत
मिलती हैं।”
योनि का ढीलापन दूर करने हेतु
(1) ” फिटकिरी को पानी में घोलकर उस पानी से योनि
को धोने से कुछ ही दिनों में योनि का ढीलापन सिकुड़
कर सख्त हो जाता हैं और योनि में पहले जैसा कसाव
आ जाता हैं और सम्भोग आनंदप्रद स्त्री एवं पुरुष
दोनों के लिए हो जाता हैं।”
(2) ” फिटकिरी 30 ग्राम और माजूफल 10 ग्राम
लेकर पीसकर चूर्ण बना कर इसे मलमल के
कपड़े की पोटली बना कर योनि में रात को
रख दें और सुबह निकाल लें। ऐसा कुछ दिनों
तक करने से योनि का ढीलापन सिकुड़ कर
बिलकुल पहले जैसा हो जाता हैं।”
(3) ” भांग को मलमल के कपड़े में रख कर पोटली बना लें
और रात को योनि रखने से योनि का ढीलापन कम हो
जाता हैं और सिकुड़कर कसावयुक्त होकर पहले जैसी
हो जाती हैं।”
बांझपन दूर करने हेतु
” मासिक धर्म ठीक होने पर भी यदि संतान न होती हो तो
रुई के फाहे में फिटकिरी के छोटे से टुकड़े को लपेट
कर पानी में भिगों कर रात को सोते समय योनि में रखें।
सुबह निकलने पर रुई में दूध की खुरचन सी जमा होगी।
रुई के फाहे को तब तक रखें,जब तक खुरचन आती रहे।
जब खुरचन आना बंद हो जाये तो समझना चाहिए कि
बांझपन समाप्त हो गई हैं ।उसके बाद आप निःसंदेह
गर्भ धारण करेंगी।”
दांत को मोती की तरह चमकाने के लिए
(1) ” नीम्बू के रस में नमक, हल्दी और थोड़ा सा सरसों तेल
लेकर मिलाकर ब्रश की मदद से दांतों को साफ करने
से दांतों में चमक मोती की तरह आ जाता हैं।”
(2) ” एक कटोरी में थोड़ा सा कोलगेट लेकर उसमें एक चुटकी
बेकिंग सोडा मिला लें। उसके बाद उसमें एक चम्मच
टमाटर का रस लें।सबको मिलाकर दो तीन मिनट तक
ब्रश करने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता हैं और दांत
मोती की तरह चमकने लगता हैं।”
(3) ” एक कप पानी में एक आधा चम्मच सेब का
सिरका लेकर ब्रश करने से कुछ ही दिनों में
दांत का पीलापन समाप्त होकर मोती की
तरह निखार आ जाता हैं।”
(4) ” केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को
दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन कम
होकर धीरे -धीरे दूर हो जाता हैं।”
कैंसर का उपचार
(1) ” प्याज कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है।
प्याज पेट,ब्रेस्ट ,और प्रोस्टेट कैंसर से भी
बचाता है।”
(2) ” नोनी जूस के सेवन से अल्सर,
कैंसर,ब्लड प्रेशर,डायबिटीज
और कैंसर होने के कारणों की
ही समाप्त कर देता है ।”
(3) ” अंगूर के बीजों का सत्व या अर्क
ल्यूकेमिया और कैंसर कोशिकाओं
को समाप्त करने में अत्यंत कारगर
उपाय है।”
(4) ” हल्दी कैंसर सेल्स को समाप्त करने
में काफी कारगर सिद्ध होता है। इसके
लिए हल्दी को नियमित रूप से सेवन
करना चाहिए ।”
(5) ” तुलसी के पत्ते के नियमित सेवन से
कैंसर कोशकाओं को दूर किया जा
सकता है। इसके लिए बीस – पच्चीस
पत्तों को पीसकर दही या छाछ में मिलाकर
सुबह- शाम सेवन करना बहुत कारगर है।”
(6) ” सोयाबीन में उपस्थित प्रोटीन कई तरह के
कैंसर को रोकने में कारगर है।इसके लिए
सोयाबीन के बीजों को रात में भिगों दें और
प्रतिदिन सुबह – शाम शहद के साथ सेवन करें।”
(7) ” अंगूर के नियमित सेवन से बड़ी आंत
में होने वाले कैंसर को होने से रोका
जा सकता है।”
(8) ” ओमेगा -3 फैटी एसिड ,जो समुद्री मछलियों ,
अलसी के बीजों में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं ,
के सेवन से कैंसर के खतरे को कम किया जा
सकता है।”
(9) ” लहसुन की दो -तीन कलियों को छील कर कच्ची
चबाकर प्रतिदिन खाने से कैंसर नहीं होता ,अगर
हो भी गया है तो कुछ महीने सेवन करने से ठीक
हो जाता है।”
(10) ” अश्वगंधा पाउडर के प्रतिदिन सेवन
करने से कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं का
नाश हो जाता है।”